Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ड्युटी समय में निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टर पर सीएमओ हुए सख़्त, दिए ये सख्त निर्देश

ड्युटी समय में निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टर पर सीएमओ हुए सख़्त, दिए ये सख्त निर्देश

लालगंज, प्रतापगढ़(आरएनएस) । उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा आमजनमानस को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए लगातार स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है और सम्बंधित को निर्देश आदेश दिये जा रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ गीरेंद्र मोहन शुक्ल को ज्ञात हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामगढ़ अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी मे नियुक्त डॉ सब्बीर हसन द्वारा ड्यूटी समय में निजी प्रैक्टिस किया जाता है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।उन्होंने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डॉ सब्बीर हसन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वेतन रोक दिया और इनका स्थानांतरण ब्लाक संडवाचंद्रिका के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरब कीठावर क्षेत्र में कर दिया गया।सीएमओ ने बताया कि अन्य विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।डॉ0शुक्ल ने डॉक्टरों को आगाह करते हुए कहा कि अन्य डाक्टरों पर भी कार्यवाही होगी जो ड्यूटी समय में निजी प्रैक्टिस करते हैं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...