नोएडा/ प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ मेले से फेमस हुए आईआईटीयन बाबा के साथ डिबेट के दौरान मारपीट की खबर सामने आई है। आईआईटीयन बाबा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने साथ हुई आपबीती की कहानी बताई। मिली जानकारी के अनुसार आईआईटीयन बाबा नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के लिए आए थे। इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी और मारपीट हुई। जिसके बाद बाबा पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा के वापस भेजा।
आईआईटीयन बाबा के साथ हाथापाई की यह घटना नोएडा थाना सेक्टर 126 में हुई। मारपीट का आरोप लगाकर बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठे। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आईआईटी बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा। बाबा ने डिबेट में शामिल होने आए अन्य लोगों पर हाथापाई का आरोप लगाया।
मारपीट की इस घटना को लेकर आईआईटीयन बाबा की पुलिस से की गई शिकायत की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें बाबा ने लिखा, मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था। इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी लोगों ने आकर मेरे साथ हाथापाई की। उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी प्रहार किया। बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया।