Breaking News

ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने दी जान, जानिए कौन सा विवाद बना मौत का कारण

–शिक्षक का पारिवारिक विवाद बना मौत का कारण

जौनपुर (हि.स.)। चंदवक थाना अंतर्गत औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड के पुरनपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर मंगलवार को अपनी बाइक से पहुंचे युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुट गई।

पुलिस ने मौके पर खड़ी बाइक के आधार पर मृतक के शव की पहचान केराकत क्षेत्र के सूरतपुर गांव निवासी राजकुमार यादव 50 वर्ष के रूप में की। मृतक शिक्षक राजकुमार यादव प्राथमिक विद्यालय सुरैला में हेड मास्टर के पद पर तैनात थे। उन्होंने पारिवारिक कलह से ऊब कर पुरनपुर गांव के पास औड़िहार रेलवे प्रखंड पर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Check Also

इजराइल पर सेजिल का सटीक वार : ईरान की इस मिसाइल की खूबियां कर देंगी हैरान

तेहरान । इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध अब खतरनाक मोड़ पर है। शुरुआती …