Breaking News

ट्रिपल मर्डर : प्रेमिका के लिए गर्भवती पत्नी और बेटी को नहर में फेंका, मौत

 

मायके वालों को हादसा बताकर आरोपी फरार, दामाद पर केस दर्ज़

बरेली। 8 माह की गर्भवती पत्नी व डेढ़ साल की बच्ची को नहर में फेंक दिया और हादसे के बात कहकर इसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी। महिला के मायके वालों ने आरोपी दामाद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला व उसकी डेढ़ साल की बच्ची के शव को नहर से बरामद कर लिया है। शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला पीलीभीत के ग्राम खगोरा निवासी कैसर खां ने अपनी 25 वर्षीय बेटी कुलसुम का विवाह 5 वर्ष पहले गांव के ही मिसरयार खां पुत्र नन्हे खां के साथ किया था। आरोप है उनका दामाद उनकी बेटी को सोमवार के दिन दवा दिलाने के बहाने उसकी डेढ़ साल की बेटी के साथ ग्राम महोलिया थाना भुता बरेली ला रहा था। इस दौरान बरेली के पास उनकी बेटी कुलसुम और डेढ़ साल की बेटी को मारकर नहर में फेंककर फरार हो गया। कुलसुम 8 माह की गर्भवती थी, उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है मिसरयार खां का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसमें उसकी पत्नी बाधा बनी हुई थी इसलिए उसने यह घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है आरोपी की तलाश कर रही है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …