Breaking News

ट्रांसफार्मर में तेल डालने के लिए शटडाउन ले रहे कर्मचारी, ऊर्जा मंत्री ने स्वयं देखा रजिस्टर

-ऊर्जा मंत्री ने उपकेन्द्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को खामियां सुधारने के दिये निर्देश

लखनऊ (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर वहां के रजिस्टर को चेक किया। लाग बुक में खामियां दिखने पर कर्मचारियों को फटकाल लगायी और नियमानुसार काम करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने इस सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अधिकारियों से ऐसे मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया।

 

अभी 15 जून को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने एक पत्र के माध्यम से कहा था कि ट्रांसफार्मरों में तेल भरने का काम पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन किसी कारण वश अभी नहीं हो पाया तो इसे रात में करने की कार्रवाई पर रोक लगायी जाय। नियमत: तेल भरने की कार्रवाई ग्रीष्म काल से पहले होना चाहिए। कई जगहों पर इस समय रात को तेल भरने की सूचना आ रही है। इससे रात में शट डाउन लेने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है।

 

यह आदेश अभी चार दिन पूर्व ही जारी हुआ था। इसके बावजूद ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ महानगर के सुभाष पार्क स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि रात को नौ बजकर 47 मिनट पर ट्रांसफार्मर में तेल डालने के लिए शट डाउन लिया गया। इसके बाद पुन: साढ़े दस बजे शट डाउन लिया गया था। इस पर ऊर्जा मंत्री ने चिंता जाहिर की और अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने के लिए आगाह किया।

 

इसी उपकेन्द्र पर ऊर्जा मंत्री ने पिछले सप्ताह भी दौरा किया था। सोमवार को किये गये दौरा के दौरान उपकेंद्र के लोड पैनल, लाग बुक, शिकायत रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर को विशेष रूप से देखा। इस दौरान जो भी कमियां दिखी उन्हें सुधार करने के निर्देश दिये।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh