Breaking News

ट्रांसजेंडर के शौचालय निर्माण को लेकर याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज,  (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधि छात्रों की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर कहा कि ट्रांसजेंडरों के लिए शौचालयों की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सरकार तथा नगर निगम प्रयागराज से जवाब मांगा है।

 

कोर्ट ने कहा कि उनके लिए भी यह व्यवस्था पुरुषों और महिलाओं के लिए होने वाले सार्वजनिक शौचालयों के साथ-साथ किया जाना चाहिए। भले ही ट्रांसजेंडर व्यक्ति उस क्षेत्र में रहते हों या नहीं।

विशाल द्विवेदी व छह अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया। कोर्ट इस याचिका पर 5 सितम्बर को सुनवाई करेगी।

Check Also

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार

-भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल …