Breaking News

टेढी पटरी से गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मोहनलालगंज , लखनऊ। निगोहां रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन टेढी हो गयी। इसकी जानकारी तब हुई जब शनिवार दोपहर नीलांचल एक्स्प्रेस ट्रेन निगोहां स्टेशन से गुजरी और ट्रेन के चालक को जर्किंग महसूस होकर हादसे की आशंका हुई तो उसने स्टेशन पर ही ट्रेन को रोककर ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी निगोहां स्टेशन मास्टर को दी।और स्टेशन मास्टर ने पटरी को देखकर बछरांवा की मेंटिनेंस टीम को पूरे मामले की सूचना दी और मौके पर अधिकारी समेत मेंटिनेंस टीम ने पहुंचकर मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया।जहां देर शाम तक पटरी मरम्मत का काम चलता रहा।रायबरेली की तरफ से आकर लखनऊ की ओर जाने वाली नीलांचल ट्रेन शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे गुजरी तो ट्रेन के चालक को कुछ जर्किंग महसूस हुई और हादसे से आशंका हुई इसके बाद ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना निगोहा स्टेशन मास्टर विवेक पटेल को इसकी जानकारी दी।जानकारी मिलने पर स्टेशन मास्टर ने पटरी देख इसकी सूचना अधिकरियों को देने के साथ मेंटिनेंस टीम को दी जिसके बाद मौके पर बछरांवा की मेंटिनेंस टीम के साथ रायबरेली के एईएन प्रवीण सिह मौके पर पहुचे इस दौरान चेक करने पर पता चलाकि पटरी करीब 5 से 7 मीटर लूप लाइन की पटरी टेढी हो गई थी।जिसके बाद पटरी की मरम्मत का काम शुरू हुआ।और शनिवार देर शाम तक पटरी मरम्मत का काम चलता रहा।

मेन लाइन पर माल गाड़ी खड़ी होने से नीलांचल को लूप लाइन से गुजारी…..

स्टेशन मास्टर विवेक पटेल ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार लेट आई जब नीलांचल ट्रेन का सिग्लन आया तो मेन लाइन पर माल गाड़ी खड़ी थी जिसके चलते नीलांचल को लूप लाइन से गुजारा गया था।जिसके बाद पटरी की गड़बड़ी की जानकारी उन्हें हुई।निगोहा स्टेशन से नीलांचल ट्रेन के गुजरने पर ट्रेन चालक को पटरियों पर गड़बड़ी की आशंका हुई जिसके बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को स्टेशन पर खड़ी कर दी इसके बाद ट्रेन चालक और टीटी ट्रेन से उतरकर नीचे आकर स्टेशन पर लूप लाइन की पटरी को देखकर सिर्फ यही कहा ऊपर वाले ने आज बचा लिया नही बड़ा हादसा हो जाता। नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद जब ट्रेन खड़ी कर ट्रेन चालक और टीटी नीचे उतरकर आये तो ट्रेन के कुछ यात्री भी नीचे आकर पटरी टेढी देखकर पैसेंजर रोने स्टेशन मास्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर आक्रोश व्याप्त रहा, वहीं पैसेंजर रोने ईश्वर और ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया पैसेंजर ने बताया इसका सारा श्रेय ट्रेन चालक पर जाता है उसकी सराहना करते हुए ईश्वर की कृपा बताई जिससे पैसेंजर ट्रेन चालक की सूझबूझ से जान बच सकी और बड़ा हादसा होने से टल गया ।

Check Also

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार

-भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल …