Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / टीचर हो तो ऐसा ! ट्रांसफर होने पर फूट-फूट रोए छात्र, देखें Video

टीचर हो तो ऐसा ! ट्रांसफर होने पर फूट-फूट रोए छात्र, देखें Video

छतरपुर जिले की राजनगर तहसील से भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामगोपाल का राजनगर के मॉडल स्कूल में ट्रांसफर हो गया। यह खबर जैसे ही बच्चों तक पहुंची वे मायूस हो गए। जब शिक्षक की विदाई का वक्त आया तो फूट-फूट कर रोने लगे। स्टूडेंट्स को रोता देख शिक्षक रामगोपाल भी भावुक हो गए।

13 साल से स्कूल में पदस्थ थे शिक्षक
शिक्षक रामगोपाल बिरौना शासकीय माध्यमिक शाला में 13 वर्षों से पदस्थ थे। वे यहां पर गणित का विषय पढ़ाते थे। अब इनका ट्रांसफर राजनगर के शासकीय मॉडल स्कूल में कर दिया गया है। स्थानीय रहवासियों का कहना है शिक्षक रामगोपाल सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। अगर हमारा बच्चा बीमार हो जाता था तो वे घर पर हाल-चाल जानने आ जाते थे। कई बार तो बच्चों को अपनी बाइक से घर छोड़ने भी आते थे। कोरोना काल में जब स्कूल बंद हो गए थे तो वे बच्चों की पढ़ाई को लेकर परिजनों के संपर्क में थे।

शिक्षक बोले- यादें लेकर जा रहा हूं
टीचर राम गोपाल ने बताया कि विदाई को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बहुत सारी यादें यहां से लेकर जा रहा हूं। मेरा आशीर्वाद इन सभी बच्चों के साथ है। वे भविष्य में अच्छे बनें। आज जब बच्चे रोने लगे तो इन बच्चों की यादें अपने दिल में लेकर जा रहा हूं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...