Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / टाइटन पनडुब्बी में सवार थे अरबपति ब्रिटिश, पाकिस्तानी पिता-पुत्र और टाइटैनिक विशेषज्ञ

टाइटन पनडुब्बी में सवार थे अरबपति ब्रिटिश, पाकिस्तानी पिता-पुत्र और टाइटैनिक विशेषज्ञ

बोस्टन,   (हि.स.)। अटलांटिक महासागर में डूबे विशालकाय टाइटैनिक जहाज दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी हादसे में ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के अमीर परिवार के पिता-पुत्र, टाइटैनिक मामलों के विशेषज्ञ, मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की मौत हो गई है। अमेरिकी तटरक्षक ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर अटलांटिक की गहराई में इस भयावह घटना के बाद कोई जीवित नहीं बचा है।

पनडुब्बी के लापता होने के पांच दिन बाद यह पता चला कि इसमें सवार पांचों व्यक्तियों की मौत हो गई है। फर्स्ट कोस्ट गार्ड डिस्ट्रिक्ट के रियर एडमिरल जॉन माउजर ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी जांच पहले से ही चल रही थी और टाइटैनिक के आसपास के क्षेत्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है, उसकी जांच जारी रहेगी।

टाइटैनिक के मलबे से एक रोबोट मिलने के बाद गुरुवार को पनडुब्बी की तलाश जारी रही।

फर्स्ट कोस्ट गार्ड डिस्ट्रिक्ट के रियर एडमिरल जॉन मौगर ने कहा कि तलाशी की कोशिशें जारी रहेंगी लेकिन लोगों के मिलने की संभावना नहीं लगती। टाइटन में एक पायलट और चार अन्य लोग सवार थे।

मरने वालों में स्टॉकटन रश समुद्री खोजों और अनुसंधान के लिए चालक दल वाली पनडुब्बियों की सेवा देने के लिहाज से 2009 में ओशनगेट इंक. की स्थापना की थी। कंपनी के प्रवक्ता एंड्रयू वोन केरेन्स ने कहा कि रश टाइटन के पायलट थे।

ब्रिटिश कारोबारी हेमिश हार्डिंग दुबई में रहते थे। वह विमानन क्षेत्र की कंपनी एक्शन एविएशन के चेयरमैन थे। कंपनी ने कहा कि वह मिशन के विशेषज्ञ थे। उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड थे। इसमें एक पनडुब्बी द्वारा समुद्र की पूरी गहराई में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड है।

इसी कड़ी में पाकिस्तान के अमीर शहजादा और उनके बेटे सुलेमान दाऊद थे। परिवार ने एक बयान में कहा था कि वे दोनों पनडुब्बी में सवार थे। कराची से संचालित उनकी कंपनी दाऊद हरक्युलिस कॉर्प कृषि, पेट्रोरसायन और दूरसंचार के क्षेत्र में काम करती थी।

इसके अलावा फ्रांसीसी नौसेना के पूर्व अधिकारी पॉल-हेनरी नार्गियोलेट थे जिन्हें टाइटैनिक विशेषज्ञ माना जाता था। उन्होंने पिछले कई वर्षों में मलबे तक अनेक यात्राएं की थीं। वह गहरे पानी में अनुसंधान करने वाले र्इाएम समूह और आरएमएस टाइटैनिक इंक के निदेशक थे।

Check Also

जम्मू और कश्मीर में आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस की साजिश: पिछड़ों के अधिकारों पर मंडराया खतरा

कांग्रेस पार्टी की पिछड़े वर्गों को लेकर दमनकारी नीतियां दशकों से चली आ रही हैं। ...