Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / झांसी में इस तारीख तक राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क मिलेगा राशन, पढ़िए पूरी खबर

झांसी में इस तारीख तक राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क मिलेगा राशन, पढ़िए पूरी खबर

झांसी।  उत्तर प्रदेश के झांसी में  15 जनवरी के बीच सभी पात्र राशन कार्ड धारकों को गेंहू और चावल के अतिरिक्त तेल, चना और नमक भी नि:शुल्क वितरित किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने गुरुवार कहा,“ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत जनपद झांसी में प्रचलित 343004 पात्र ग्रहस्थी कार्डधारकों एवं 45830 अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न (गेहूं/चावल) के साथ-साथ एक किग्रा आयोडाइज़्ड नमक, एक किग्रा साबुत चना एवं एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल का निःशुल्क वितरण दिनांक छह से 15 जनवरी 2022 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद झांसी के ब्लाक गोदाम झांसी, बबीना और मऊरानीपुर पर जुड़े आंशिक उचित दर विक्रेताओं को पांचों वस्तुओं की आपूर्ति हो गयी है। नेफेड द्वारा शेष गोदामों पर जैसे-जैसे आयोडाइज़्ड नमक, साबुत चना एवं खाद्य तेल की आपूर्ति प्राप्त होती है, वैसे उचित दर विक्रेताओं को भेेजकर बांटने का काम शुरू किया जायेगा। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए उचित दर दुकान पर अन्दर/बाहर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की सूचना ए-4 साइज पेपर पर कम से कम तीन स्थानों पर कोटेदार चस्पा करेगा। राशनकार्ड धारकों को पांच वस्तुओं (गेहूं, चावल, आयोडाइड नमक, साबुत चना एवं खाद्य तेल) के वितरण में पोर्टबिलिटी (दूसरी दुकान से राशन प्राप्त करना) सुविधा उचित दर विक्रेता के पास उपलब्धता की तक अनुमन्य होगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जिन लोगों को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो सकेगा उनके मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन का वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरती जानी आवश्यक है, इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि वे दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पास का प्रयोग किया जाये।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो, इसके लिए मुहल्लेवार प्रचार-प्रसार/मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में पांच से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी पर चूना या चाक से लाइन अथवा गोला खींचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाये। उचित दर दुकान पर उपस्थित विक्रेता या नोडल अधिकारी तथा कार्डधारक फेस कवर (मास्क) का प्रयोग करें।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...