Breaking News
Home / अपराध / झांसी मंडल के तीनों जनपदों में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

झांसी मंडल के तीनों जनपदों में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

झांसी।   उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में पुलिस और आबकारी विभाग ने लागू आदर्श आचार संहिता के तहत अपराधियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए 01 -23 जनवरी के बीच 111 अपराधियों को पकड़ा और नौ हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गयी।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में मंडलायुक्त डॉ़ अजय शंकर पाण्डेय द्वारा सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से की गयी समीक्षा में उपस्थित अधिकारियों ने यह जानकारी दी । इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्दर कुमार, मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारीगण या उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तीनों जनपदों के समस्त रिटर्निंग आफीसर ने हिस्सा लिया। मंडलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये एवं चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रतिदिन अधीनस्थ एवं कर्मचारियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी समीक्षा करते रहे।

बैठक में मंडलायुक्त को बताया गया कि झांसी मंडल में दिनांक 01 से 23 जनवरी के बीच 111 अभियुक्त पकड़े गये हैं तथा 9233.60 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी है।इस बीच 23 जनवरी तक अवैध कच्ची शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली 68600 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। विक्रेताओं की संलिप्तता पायें जाने पर जनपद जालौन की देशी शराब की 02 एवं विदेशी शराब की 01 दुकानों को निलम्बित कर दिया गया। झांसी प्रभार के सीमावर्ती प्रदेश से आने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए झांसी में 02 ललितपुर में 01 अस्थाई चेक पोस्टो की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे क्रियाशील है।

पुलिस ने 08 से 23 जनवरी 2022 तक झांसी मंडल में 80009 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत और धारा-107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 49586 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया तथा धारा-110जी के अन्तर्गत 1050 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। इसी दौरान अवैध शराब पकड़े जाने पर 1410 मामले पंजीकृत किये गये तथा 27275 लीटर शराब बरामद की गयी। झांसी मंडल में गुंडा एक्ट के तहत 154 व्यक्तियों के विरूद्ध और 03 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी। मंडल में कुल लाइसेंसी शस्त्र 33510 में से 23423 लाइसेंसी शस्त्र जमा कर लिये गये हैं तथा मादक पदार्थों की बरामदगी के 10 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 70.6 किग्रा मादक पदार्थ की बरामदगी की गयी

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...