Breaking News

झांसी: बॉयफ्रेंड बना दुश्मन, अश्लील फोटो के बदले पैसों की कर रहा मांग, न देने पर एसिड अटैक की धमकी

झांसी। जिले में मंगलवार को एक युवती ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती का कहना है कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड उससे पैसों की मांग कर रहा है और न देने पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को एसिड अटैक की भी धमकी दी है, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उसने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे मैसेज भेजकर उसे डराने की कोशिश की है। युवती ने इन धमकी भरे संदेशों को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित

पीड़िता ने कहा कि वह इस पूरे घटनाक्रम से बेहद डरी हुई है और उसे अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। उसने पुलिस प्रशासन से तुरंत एक्शन लेने की अपील की है ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और कोई बड़ा अनहोनी न हो।

पुलिस ने दिया आश्वासन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि वे आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे हिरासत में लेंगे और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

इस प्यार को क्या नाम दूं… बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी चर्चा में

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी …