Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ज्ञानवापी के वजूखाने का पुराना वीडियो वायरल, शिवलिंग लगता है या फव्वारा?

ज्ञानवापी के वजूखाने का पुराना वीडियो वायरल, शिवलिंग लगता है या फव्वारा?

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने का बताया जा रहा है। वीडियो में वजूखाने के बीचो बीच स्थित एक ठोस संरचना को हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है।

बता दें कि हिंदू पक्ष के दावे के आधार पर ही वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने उस स्थान को सील करने का आदेश दिया है। साथ ही, महत्वपूर्ण साक्ष्य के तौर पर उसकी सुरक्षा का आदेश पुलिस कमिश्नर, डीएम और CRPF के कमांडेंट को दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ।

इस संरचना को एक पक्ष शिवलिंग और दूसरा पक्ष फव्वारा बता रहा है।

वादी-प्रतिवादी पक्ष के अपने-अपने दावे
अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने बताया कि वजूखाने में शिवलिंग ही मिला है। इसीलिए हमारी ओर से उसकी सुरक्षा की मांग अदालत से की गई। अदालत ने हमारे अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया। वहीं, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मोहम्मद तौहीद खां के अनुसार वजूखाने में जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वह असल में फव्वारा है। हमें सुनवाई का अवसर दिए बगैर निचली अदालत ने एकपक्षीय आदेश पारित किया है। हम इस आदेश से कतई संतुष्ट नहीं है।

सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे

 

इस वीडियो की सत्यता का दावा voiceofindia.online नहीं करता है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...