Breaking News
Home / अपराध / जौनपुर : रिचार्ज कराने गया नाबालिग़ किशोर लापता, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

जौनपुर : रिचार्ज कराने गया नाबालिग़ किशोर लापता, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

 

सुईथाकला जौनपुर। कोतवाली शाहगंज अन्तर्गत गौसपुर गाँव निवासी रिचार्ज कराने गया एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग मंगलवार शाम से थाना क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर बाजार से लापता होने का मामला सामने आया है|सूचना पर मामले में दोनों थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही ,जबकि अपहरण की आशंका पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है |

बताया जाता है कि कोतवाली शाहगंज का गौसपुर निवासी रिचार्ज कराने गया पन्द्रह वर्षीय नाबालिग किशोर अंकित पुत्र विनोद चौरसिया देर शाम सरायमोहिऊद्दीनपुर बाजार से लापता हो गया|देर रात घर वापसी न होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया|लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका|थक हारकर परिजन देर रात मामले की जानकारी सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी को दी |जहाँ पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मामला कोतवाली शाहगंज का होना बताया |

बहरहाल मामले में पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही जबकि इधर अपहरण की आशंका पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है|बताया जाता है कि बीती रात मोबाइल पर सूचना आई कि उसे लखनऊ में बन्धक बना कर रखा गया है|फिलहाल मामले में काफी जद्दोजहद के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस पिता की तहरीर पर धारा363 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी|

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...