Breaking News

जौनपुर में बड़ा एक्शन : गैंगेस्टर आरोपी की 10 लाख 70 हजार की सम्पत्ति कुर्क

जौनपुर  (हि.स.)। सुजानगंज थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम के तहत अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति मकान कीमत लगभग 10 लाख व बाइक कीमत लगभग 70 हजार का 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्यवाही बुधवार को की गई।

डाॅ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम, अवैध रूप से अर्जित की गई चल-अचल सम्पत्ति की जब्तीकरण के अभियान के क्रम में गोवध निवारण अधिनियम थाना महाराजगंज से सम्बन्धित अभियुक्त सुखई पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी ग्राम लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर के विरुद्ध समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा द्वारा 13 जून के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक थाना सुजानगंज व थानाध्यक्ष महाराजगंज की उपस्थिति में अभियुक्त सुखई उपरोक्त की अचल सम्पत्ति को जप्त किया गया है।

Check Also

आतंक पर कहर : ताबड़तोड़ एक्शन-लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 आतंकियों के घर मिट्टी में मिलाए

जम्मू । जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान …