दुनिया में हर कोई जानता है कि हनुमानजी सभी मुसीबतों को हराने वाले हैं, इसलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है, जो कोई भी संकट की घड़ी में सच्चे मन से हनुमानजी का स्मरण करता है, हनुमानजी उसके सभी संकटों को तुरंत दूर कर देते हैं। मेरे अंदर एक ही हनुमानजी हैं, जो सभी के कष्टों को हरने वाले हैं, भक्तों को हमेशा खुश रखें।
इसी ज्योतिष का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, कुछ लोग मानते हैं और कुछ नहीं। कहा जाता है कि हमारे जीवन में घटने वाली हर घटना किसी न किसी तरह हमारी राशि से जुड़ी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं, हर राशि के अपने-अपने गुण होते हैं। वहीं दूसरी ओर जब किसी राशि के ग्रहों में परिवर्तन होता है तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है।
मेष:: मेष राशि के जातकों पर हनुमानजी की विशेष कृपा हो रही है, जिससे उनकी चमक बनी रहेगी। व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा और कर्ज भी बढ़ेगा। पत्नी-पुत्र की ओर से लाभकारी समाचार मिलेगा।इस राशि के लोगों को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा और साथ ही साथ हर जगह सफलता की प्राप्ति होगी। व्यापार में भारी मुनाफा होने और सभी प्रयासों में सफल होने की उम्मीद है।
तुला: तुला राशि के जातकों को 3 जुलाई से हनुमानजी की अपार कृपा मिलने वाली है। इस राशि के जातकों की सभी परेशानियां जल्द ही दूर होने वाली हैं, हनुमान जी की असीम कृपा आप पर बरसने वाली है, रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिल सकता है, शीघ्र ही धनवान होने के संकेत हैं.. बजरंगबली का आशीर्वाद, खुशियां उमड़ेंगी।
वृश्चिक: जुलाई से वृश्चिक राशि के जातकों पर महाबली हनुमानजी की कृपा बरसने वाली है, जो उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाएगी।इसके अलावा आर्थिक लाभ भी होगा।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों पर हनुमानजी बहुत दयालु होते हैं, जो उनके जीवन में कई नए बदलाव लाने वाले हैं। आपका आने वाला समय काफी बेहतर रहने वाला है। आपके घर में कई तरह से खुशियां आती हैं। आपको अचानक लाभ होने की संभावना है। आपको अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाने के लिए उत्तोलन मिलता है। इससे आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे।