Breaking News
Home / अपराध / जिला पंचायत सदस्य की संदिग्ध आत्महत्या, फेसबुक में आखिरी पोस्ट डालकर श्वेता ने दिया था कुछ खास संदेश

जिला पंचायत सदस्य की संदिग्ध आत्महत्या, फेसबुक में आखिरी पोस्ट डालकर श्वेता ने दिया था कुछ खास संदेश

बांदा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री और जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितयों में आत्महत्या की खबर आई तो राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि जिला पंचायत सदस्य के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा नेता पति दीपक सिंह गौर मौके से फरार बताए जाते हैं।

‘घायल शेरनी, घायल नागिन और अपमानित स्त्री से सदैव डरना चाहिए’ यह पंक्तियां फेसबुक में आखिरी बार लिखकर कुछ खास संकेत देने वाली जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि श्वेता सिंह गौर के आत्महत्या की खबर सबके गले नहीं उतर रही है, लेकिन मौके के हालात और पुलिस की प्रारंभिक जांच कुछ इसी ओर इशारा कर रही है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने फोरेंसिक जांच के साथ ही डाॅग स्क्वायड की मदद से मामले की हकीकत जांचने के निर्देश दिए।

बता दें कि श्वेता सिंह गौर के पति दीपक सिंह गौर जहां भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं, वहीं उनके ससुर राजबहादुर सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस हैं। दीपक और श्वेता के तीन बेटियां हैं। उधर मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसके पति उसे लगातार प्रताड़ित करते थे और बीते तीन दिनों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

मायके वालों ने आशंका जाहिर की है कि बुधवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के परिणामस्वरूप उनकी बेटी की मौत हो गई। हालांकि उनके घर में नौकरी करने वाले रसोइये का कहना है कि मंगलवार की रात से शुरू हुए झगड़े का दौर सुबह भी चलता रहा। इसके बाद दीपक गुस्से मंे घर से बाहर निकल गए और श्वेता ने कमरे के अंदर कुंडी बंद करके पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। उसने ही परिजनों को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया है, लेकिन उन्होंने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने की बात भी कही है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...