Breaking News

जिम ट्रेनर के प्यार में पागल हुई ये हसीनाएं, भूमिका चावला ने तो…

मुंबई (ईएमएस)। पर्दे पर अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली कुछ हसीनाएं असल जिंदगी में जिम ट्रेनर्स के प्यार में ही पागल हो गई और उनको अपना दिल दे बैठीं। कुछ एक्ट्रेसेस ने तो शादी भी रचा ली और परिवार भी बसा लिया। हम आपको बता रहे है ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों और उनके हैंडसम ट्रेनर्स के बारे में।

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से लोकप्रिय हुई भूमिका चावला ने अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी करके सभी को चौंका दिया था। साउथ सिनेमा में भी धमाल मचाने वाली भूमिका ने भरत ठाकुर से योग सीखते-सीखते प्यार कर लिया। चार साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2007 में शादी की और 2014 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। भूमिका ने साल 2022 में बॉलीवुड में ऑपरेशन रोमियो से वापसी की। वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने पिता के फिटनेस कोच नूपुर शिखर के साथ रिलेशनशिप में आईं। मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप के बाद आयरा और नूपुर के बीच नजदीकियां बढ़ीं। कपल ने 2021 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और इसी साल शादी कर ली। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इज़हार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का दिल भी उनके जिम ट्रेनर और मॉडल रोहमन शॉल पर आ गया था। दोनों के कई वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

हालांकि, उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिर भी सुष्मिता और रोहमन अब दोस्त हैं और अक्सर साथ देखे जाते हैं। टीवी की मशहूर गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से 14 दिसंबर 2022 को शादी की। जिम में पहली मुलाकात के बाद दोनों ने तीन साल तक डेटिंग की और फिर देवोलीना ने ही शादी की पहल की। अब देवोलीना मां बनने वाली हैं, और इस कपल की जिंदगी में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है।

Check Also

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनभद्र । कार्यक्रम के लिए अग्रिम राशि लेने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने …