Breaking News

जालौन: कमरे में कई दिन पुराना युवक का शव मिला, जब आने लगी घर से दुर्गंध तो…

जालौन, (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर में शनिवार देर रात कच्चे मकान के बंद कमरे में एक व्यक्ति की लाश मिली। शव कई दिन पुराना हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगत सिंह नगर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बंद कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान मनोज पांचाल ऊर्फ लाला के रूप में की है। पड़ोसियों को भी तब पता चला जब मनोज के घर से दुर्गंध आने लगी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांचकर साक्ष्य को एकत्र किया है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मनोज शराब का लती था। पुलिस ने घटना के संबंध में उसके परिवारवालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

Check Also

खालिस्तानी आतंकी ने राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या, । खालिस्तानी आतंकी की राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरी …