Breaking News
Home / अपराध / जालसाजों ने नौकरी के नाम ठग लिए लाखों रुपए, फर्जी नियुक्ती पत्र दिया फिर…

जालसाजों ने नौकरी के नाम ठग लिए लाखों रुपए, फर्जी नियुक्ती पत्र दिया फिर…

फर्जी नियुक्ती पत्र देकर हड़पे लाखों रूपये, केस दर्ज

पीलीभीत। सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगों ने एक व्यक्ति से लाखों रूपये ठग लिये। नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख पचास हज़ार रुपए की ठगी हुई। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बरेली के थाना सुभाषनगर कॉलोनी के गौरव बाबू ने एसपी दिनेश कुमार प्रभु को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी के नाम पर मोहल्ला खकरा निवासी पंकज सिन्हा पुत्र एसपी सिन्हा, रतन सिन्हा पुत्र एसपी सिन्हा, प्रीति सिन्हा पत्नी पंकज सिन्हा ने 10 लाख 50 हज़ार रुपए की ठगी कर ली। रूपये पंकज ने पत्नी प्रीति के साथ मिलकर डकारे और उसके बाद एक फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड दिया। नियुक्ती पत्र में 10-20 जनवरी 2021 तक का समय था।

नियुक्ति पत्र के आधार पर संपर्क किया गया तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसके बाद रूपये वापस मांगने गए तो जालसाज़ो ने दोलाख 18 हज़ार रुपए लौटाये। शेष धनराशि मांगने पर जालसाजों से धमकी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। सदर कोतवाली में तीन के खिलाफ ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया। निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज है, मामलें की जांच चल रही है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...