Breaking News
Home / अपराध / जानिए कैसे दिनदहाड़े 60 फीट का पुल चोरी कर ले गए चोर, ये है पूरा मामला

जानिए कैसे दिनदहाड़े 60 फीट का पुल चोरी कर ले गए चोर, ये है पूरा मामला

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां नकली अधिकारी बनकर आए कुछ चोरों ने 3 दिन में 60 फीट लंबे और 500 टन वजनी लोहे के पुल को गायब कर दिया. मजेदार बात तो ये है कि चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही पुल कटवाया और फिर गाड़ियों में भरकर उसका लोहा चुरा ले गए. ये पूरा कारनामा दिनदहाड़े हुआ और किसी को शक तक नहीं हुआ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है. यहां आरा कैनाल नहर पर 1972 के आसपास लोहे का पुल बनाया गया था. इसी फुल को 3 दिन में चोरों ने चालाकी से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से कटवाया और फिर उसका सारा लोहा ट्रकों में भरकर छूमंतर हो गए. इस पुल को कटवाने के लिए बुलडोजर, गैस कटर का भी इस्तेमाल होता रहा.

चोरों ने इतनी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया कि ग्रामीण से लेकर स्थानीय कर्मचारियों को थोड़ा सा भी शक नहीं हुआ. वह सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे और विभागीय आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिया. इस तरह लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का फुल चोरी हो गया. मामला सामने आने के बाद जूनियर इंजीनियर अरशद कमान शम्सी ने बताया कि चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है.

ऐसा कहा जाता है कि चोरी करने के लिए भी दिमाग की आवश्यकता होती है. इस घटनाक्रम से यही सामने आता है कि चोरों ने खूब दिमाग लगाया. दरअसल लोहे का पुल जर्जर हो चुका था इसलिए विभाग की तरफ से इसके समानांतर कंक्रीट का एक पुल बना दिया गया था. इसके बाद से ग्रामीण कई बार लोहे का पुल हटवाने का आवेदन कर चुके थे. चोरों ने इसी आवेदन का सहारा लिया और ग्रामीणों ने भी उनकी बात पर विश्वास कर लिया. चोरों ने कहा कि वे आवेदन के बाद विभागीय आदेश पर पुल हटाने आए हैं.

 

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...