वर्तमान में तेल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिससे तेल की मांग भी काफी बढ़ रही है। वहीं आजकल हमारे देश में बीजों से तेल निकालने का व्यापार लोकप्रिय होने के साथ ही सफलता भी प्राप्त कर रहा है।
ऐसे में यदि आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो ऑयल मिल का व्यवसाय आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑयल मिल का व्यवसाय शुरु करने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं, जिसकी सहायता से आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऑयल मिल बिजनेस क्या है? (What is Oil Mill Business)
ऑयल मिल बिजनेस में मशीनें लगी रहती हैं जिनकी मदद से उन बीजों की पेराई की जाती है जिनसे तेल निकलते हैं। उसके बाद उन तेलों को अलग-अलग डिब्बों में पैक करके बाजार में बेचा जाता है।
हालांकि, इस बिजनेस को शुरु करने से पहले आप यह तय करें कि आप कौन सी तेल मिल शुरु करना चाहते हैं, जैसे सरसों का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल आदि। हालांकि, इसमे सबसे अधिक लोकप्रिय सरसों का तेल है।
- लागत
- कच्चा माल मशीनरी
- प्लास्टिक की बोतलें या प्लास्टिक के पैकेट
- FSSAI लाईसेंस
- MSME रजिस्ट्रेशन
ऑयल मिल शुरु करने के लिए आ सकती है इतनी लागत
छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रुपये का लागत आएगा। लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर इसे शुरु करना चाहते हैं तो 8 से 10 लाख रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।
यदि आप ऑयल बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 गज जमीन की जरुरत पड़ेगी। वहीं आप एक अलग से गोदाम भी बनवा सकते हैं।
Oil Mill Business को शुरु करने के लिए पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरुरत
FSSAI License – यह बिजनेस खाद्य सामग्री से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको FSSAI (The Food Safety and Standards Authority of India) से लाईसेंस लेने की जरुरत होगी।
MSME Registration – बिजनेस शुरु करने से पहले उसे रजिस्टर करना जरुरी होता है, ऐसे में MSME (Micro, Small & Medium Enterprises) रजिस्टर करना पड़ेगा। आप MSME के वेबसाइट पर जाकर अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं।
इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
बिजनेस शुरू करने वाला हर इंसान चाहता है कुछ बिजनेस है उसे प्रॉफिट हो, क्योंकि यदि किसी बिजनेस से फायदा नहीं हो तो उस बिजनेस का कोई मतलब नहीं है। ऑयल मिल बिजनेस से 30% से 35% तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का कच्चा माल प्रयोग में ला रहे हैं और बाजार में उसकी डिमांड कैसी है।