Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जागरूकता : सिंगल यूज़ पॉलीथिन के दुष्प्रभाव से छात्रो ने ग्रामीणों को किया जागरूक

जागरूकता : सिंगल यूज़ पॉलीथिन के दुष्प्रभाव से छात्रो ने ग्रामीणों को किया जागरूक


जरवल/बहराइच। शनिवार को जनपद के विकास खण्ड जरवल में ग्राम पंचायत भौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली में छात्रो  की टोली ने घर-घर जाकर एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक निर्मित उत्पाद से पर्यावरण में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरूक किया। छात्रो द्वारा गांव में चौराहे व दुकानों पर जाकर पर्यावरण की सेहत खराब करने वाली प्लास्टिक व पॉलीथिन को सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर देने तथा इसका प्रयोग दंडनीय है इस बात की जानकारी दी गयी। साथ ही छात्रो ने ग्रामीणों से बाजार से खरीददारी के लिए जाते वक्त जूट व कपड़े के थैले के प्रयोग को आदत में शामिल करने की भी अपील की।

जागरूकता कार्यक्रम के बाद छात्रो ने शिक्षकों के साथ परिसर में व्याप्त पॉलीथिन कूड़ा कचरा आदि की साफ सफाई कर एक दर्जन के करीब पौधे रोपकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया। शिक्षक अर्चना पांडेय ने छात्रो को धरती पर प्राणवायु के मूलस्त्रोत वृक्षों का महत्व विस्तार से बताते हुए इनकी नियमित देखभाल व संरक्षण करने की सीख दी। इस अवसर पर इंचार्ज शिक्षक अनिल वर्मा, नरोत्तम सेंगर व रसोईया व छात्रो के कई अभिभावक मौजूद रहे।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...