Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जल्द मिलेगी गर्मी से राहत : सिर्फ इतने दिन करें मानसून का इंतजार, सामान्य होगी बारिश

जल्द मिलेगी गर्मी से राहत : सिर्फ इतने दिन करें मानसून का इंतजार, सामान्य होगी बारिश

कानपुर । समुद्री गतिविधियां मानसून के अनुकूल नहीं बन रही हैं जिससे रोजाना मौसम पूर्वानुमान बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि कानपुर के लोगों को अभी चार दिन और मानसून का इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद जुलाई माह में बारिश होगी वह भी सामान्य रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि कानपुर में मानसून अमूमन 20 जून के आसपास आ जाता है। लेकिन इस बार समुद्री गतिविधियां अनुकूल न होने से रोजाना मानसून का पूर्वानुमान बदल रहा है। वर्तमान समय में जिस प्रकार की गतिविधियां बनी हुई हैं उससे संभावना है कि जून माह के अंतिम दिन या जुलाई के शुरुआती दिनों में मानूसनी बारिश होगी। इसके साथ ही यह भी पूर्वानुमान है कि जुलाई माह में करीब 11 दिन ही कानपुर में बारिश होने की संभावना है।

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 79 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 44 प्रतिशत रही। हवा की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 9.4 किमी प्रति घंटा रही। आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ 29/30 जून को बारिश की संभावना है। इस दौरान उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...