Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जलस्तर नीचे जाने से समरसेबुल भी दे रहे दगा, शहर के अनेक मोहल्लों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति

जलस्तर नीचे जाने से समरसेबुल भी दे रहे दगा, शहर के अनेक मोहल्लों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति


प्रतापगढ़। प्रचण्ड गर्मी मेें पानी का जलस्तर नीचे चले जाने से घरों में लगे समरसेबुल व नगर पालिका में मोटरों से हो रही आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है जिसकी भरपाई नगर पालिका टैंकर से जलापूर्ति करने का प्रयास कर रही है।
नगर के स्टेशन रोड के बगल जैन गली में नगर पालिका की नियमित जलापूर्ति कई वर्षों से हो रही थी। लगभग दो माह पहले मोटर जल जाने से जलापूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई। महीनों बाद नई मोटर लगाई गई तो जलस्तर नीचे जाने से वह ठीक से जलापूर्ति नहीं कर पा रही है और जैन गली में अभी भी नगर पालिका की टोटियां सूखी पड़ी है और पेयजल के लिये लोग परेशान रहते हैं।

इस बारे में पूछने पर पता चला कि भीषण गर्मी से जलस्तर नीचे जाने से समरसेबुल भी सुचारु रुप से नहीं चल रहे हैं। वर्षा होने के बाद पानी की मोटरें पहले जैसा कार्य करने लगेगी। इस बारे में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह का कहना है कि नई विद्युत मोटर लग जाने के बाद भी जलापूर्ति में समस्या आई तो नियमित रुप से टैंकर भेजने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 15 दिन बाद स्थिति सामान्य होगी। अभी जहां भी इस तरह की समस्या आ रही है, वाटर टैंकर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा नगर में 10 वाटर एटीएम भी कार्य कर रहे हैं।

वर्षा के पूर्व नाले-नालियों की सफाई में जुटे कर्मचारी

प्रतापगढ़। नगर को साफ-सुथरा रखने के लिये नगर पालिका ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वर्षा के पूर्व नगर के नाले-नालियों को पूरी तरह से साफ रखने के शासन के कडे़ निर्देश के चलते नगर पालिकाध्यक्षा प्रेमलता सिंह व अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह ने नगर पालिका के सफाई कर्मियों की पूरी फौज उतार दी है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड के एक तरफ नाला क्लीनिंग मशीन लगी हुई थी तो दूसरी तरफ नगर पालिका के 20 कर्मचारी फावडे़ से नाले की सफाई कर रहे थे। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हर रोज प्र्रातः नगर पालिका व नगर निगमों की मानीटरिंग लखनऊ में बैठे आला अधिकारी कर रहे हैं कि कहां कितना कार्य किया जा रहा है?

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...