Breaking News

जलभराव से प्रभावित चल रहा हरिद्वार रेल रूट बहाल, रविवार से दौड़ेगीं ट्रेनें

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में बीते पांच दिनों से जल भराव से प्रभावित चल रहा हरिद्वार रेल रूट बहाल हो गया। मुरादाबाद-हरिद्वार रेल मार्ग पर रद्द ट्रेनें रविवार से दौड़ने लगेंगी। रेलवे ने लक्सर में पानी की दिक्कत दूर होते ही सभी रद्द ट्रेनों को चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सीनियर डीसीएम ने बताया कि रद्द ट्रेनें लिंक व नैनी जनशताब्दी समेत रविवार से पटरी पर लौट आएंगी।

मानसून के बदले रुख ने इस बार रेलवे की चाल पर असर डाला। रेलवे के सामने कई बार संचालन में रुकावटें आईं। मोतीचूर में दो बार ट्रैक बाधित हुआ। इससे हरिद्वार-दून के बीच रेल यातायात बंद रहा। पर रेलवे के लिए लक्सर यार्ड के पानी में डूबना खासी चुनौती बना। इससे मुरादाबाद से हरिद्वार के बीच पांच दिनों से रेल संचालन बाधित था। हालात देख रेल प्रशासन को मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली दून रूट की सभी ट्रेनों को चार दिन के लिए रद करना पड़ा। आज लक्सर यार्ड से जल निकासी होने से रेल संचालन बहाल होने में देर नहीं लगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम-देहरादून, बनारस – देहरादून, राप्ती गंगा, नैनी जनशताब्दी, प्रयागराज योगनगरी, दून, उपासना व कुंभ एक्सप्रेस है। सभी ट्रेनें 16 व 17 जुलाई से संचालित होने लगेगी।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …