Breaking News

जरें मिलाई पर लेकिन कुछ…पेशी के दौरान कुछ ऐसी मिले मुस्कान-साहिल

सौरभ राजपूत के हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल को पुलिस ने 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जहां आज दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया. इस पेशी के लिए दोनों को एक कमरे में रखा गया था. जहां दो हफ्ते बाद दोनों ने एक-दूसरे को देखा है.

इस पर जेल प्रशासन का कहना है कि दोनों दो मिनट तक एक ही बैरक में थे. इस दौरान दोनों की नजरें एक-दूसरे से मिली, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से कुछ भी नहीं बोला. हालांकि, दोनों की आंखें नम थी.

एक ही बैरक में रहने की इच्छा

मुस्कान और साहिल ने जेल प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें एक ही बैरक में रखा जाए, लेकिन नियमों के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं की जा सकी. अब इस मामले में पुलिस ने लगभग चार्जशीट तैयार कर ली है, जिसे अगले हफ्ते कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने यह बात साफ कर दिया है कि इस हत्या के पीछे सिर्फ लव अफेयर का मामला है.

जेल में काम कर रहे साहिल-मुस्कान

वहीं, अब दोनों को जेल में काम करने की अनुमति मिल गई है. जहां मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई का काम करने का कहा है. वहीं. साहिल खेती करना चाहता है. इसके जरिए दोनों के व्यवहार के बारे में पता लगाया जाएगा.

साहिल को मिलेंगे काम के पैसे

साहिल ने खेती का काम चुना है. ऐसे में उसे रोजाना इसके लिए 50 रुपये मिलेंगे. वहीं, मु्स्कान को कढ़ाई-सिलाई के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि यह ट्रेनिंग टास्क में आता है. हालांकि, जब वह यह काम पूरी तरीके से सिख लेगी, तब उसे भी पैसे दिए जाएंगे.

क्या है मामला?

मुस्कान ने सौरभ से लव मैरिज की थी, लेकिन उसका अफेयर साहिल के साथ शुरू हो गया था. इसके चलते दोनों ने मिलकर सौरभ की जान ले ली. जहां दोनों ने सौरभ के टुकड़े कर ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से भर दिया था. इस मामले में मुस्कान की मां का कहना है कि उसने गलत किया. इसके लिए उसे सजा होनी चाहिए.

Check Also

इस प्यार को क्या नाम दूं… बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी चर्चा में

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी …