Breaking News

जरूर पढ़े !! – ये पुराने सिक्के जिसके पास भी है वे बन सकते है करोड़पति, जानिए कैसे

कई हज़ारो साल पहले के सिक्के आज के समय में रेयर माने जाते है जो आसानी से नहीं मिलते है | उस वक़्त रूपये के नहीं पैसो के सिक्के हुआ करते थे और आज १० – १० पैसो की कीमत लाखो में है | कई लोग ऐसे होते है जो इन पुराने सिक्को के दीवाने होते है और इन सिक्को का उन्हे काफी शौक होता है | ये लोग इन सिक्को की कीमत लाखो रूपये तक दे देते है और यही नहीं मुसुईम आदि भी इन सिक्को को खरीदती है और कई ऐसी वेबसाइट्स भी है जो इन सिक्को को जरूरत मंद लोगो तक पहुँचती है और इनका लें दें आसान करती है जैसे की ओल्ड कॉइन शॉप और एक इंडिआमार्ट जिसपे भी इस प्रकार के सिक्के ख़रीदे और बेचे जाते है |

इतने में बीके थे हालही में पुराने सिक्के

 

आजकल के समय इस प्रकार के सिक्के मिलने काफी मुश्किल है इसलिए इन सिक्को की कई जगहों पर नीलामी भी होती है जहा आप इन सिक्को को आसानी से खरीद या बेच सकते है वो भी अपने मनपसंद दाम पर | आप जनाकर हैरान हो जाएँगी की हलकी सी चांदी का सो रूपये का सिक्का भारत में ४-5 लाख की कीमत में हालही में बचा गया था | वही कुछ महीनो पहले हैदरबाद में एक पुराने सिक्के की नीलामी की गयी थी जिसको एक कॉइन कलेक्टर ने पुरे दो लाख में एक रूपये का पुराना सिक्का ख़रीदा था क्योंकि वो सिक्का हैदराबादी शाशको से बिलोंग करता था | अगर आपके पास भी पुराने दशक का कोई सिक्का है तो इसे बेचने पर रातो रात करोड़पति बन सकते हो और सबसे ज्यादा डिमांड रानी एलिज़ाबेथ के समय के सिक्को की होती है और मुग़ल रूल के समय के सिक्के भी काफी काम ना के बराबर पाए जाते है लेकिन इनकी कीमत भी काफी अधिक होती है करोड़ो तक भी जाती है |

Check Also

इस प्यार को क्या नाम दूं… बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी चर्चा में

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी …