Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जरूरी खबर : कोरोना मरीजों को हो कोई समस्या तो तत्काल करें सूचित

जरूरी खबर : कोरोना मरीजों को हो कोई समस्या तो तत्काल करें सूचित

सीतापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गैरोला ने होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या या परेशानी होती है तो वो किसी भी समय इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कंट्रोल रूम में फोन करके अपनी समस्या को बता सकते है। इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कंट्रोल रूम सातो दिन चौबीसों घंटे क्रियाशील है। कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05862-242400, 240009 है। इन नंबरों पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई कि वे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

बेवजह घर से बाहर न निकलें। एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए 18 साल से ऊपर की आयु के लोग कोविड के दोनों टीके अवश्य लगवाएं। जिन्होंने टीके की पहली डोज नहीं ली है वह तुरंत ही लें और जिनकी दूसरी डोज का समय आ गया है तो उसे जरूर लगवाएं। तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों हेतु कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है इसलिए वह लोग भी अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक उम्र व हेल्थ वर्करों के लिए बूस्टर डोज का टीकाकरण शुरू हो गया है।

Check Also

तीन राज्यों में की प्रचंड जीत, जानिए क्या रही बीजेपी की जीत की मुख्य वजह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश ...