Breaking News
Home / ऑफबीट / जरा सी जगह में खोपड़ी फंसा लिया लड़का, फिर जो हालत हुई.. देखें वीडियो

जरा सी जगह में खोपड़ी फंसा लिया लड़का, फिर जो हालत हुई.. देखें वीडियो

बच्चे शरारत करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. कुछ बच्चे हद से ज्यादा शरारती होते हैं. स्कूल हो या घर हर जगह वो मस्ती के मूड में होते हैं. मस्ती के चक्कर में वो खुद को भी जोखिम में डाल देते हैं. अभी ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में कुछ लड़के दिख रहे हैं और उनमें से एक बहुत ज्यादा शरारती है. वो पतली से जगह में अपना सिर घुसा देता है और फिर बुरी तरह फंस जाता है. उसे समझ ही नहीं आता कि अब वो वहां से निकले कैसे. काफी देर बाद उसको बचाने के लिए कई स्कूली बच्चे आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAKHT LOGG ? (@sakhtlogg)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा रॉड के बीच दिख रहे गैप में घुसने की कोशिश करता है और अटक जाता है. उसका सिर पतली सी जगह में फंस जाता है और वो परेशान हो जाता है. निकलने की बार-बार कोशिश के बावजूद वो वहां से निकल नहीं पाता है. काफी कोशिशों के बाद उसे वहां से अन्य बच्चे निकाल पाते हैं.

बच्चा यहां शरारत के चक्कर में खुद को भारी मुसीबत में डाल लेता है. शुरू में तो वो खूब हंसता है, पर फंसने के बाद उसके चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगती हैं. वीडियो को sakhtlogg नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...