बच्चे शरारत करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. कुछ बच्चे हद से ज्यादा शरारती होते हैं. स्कूल हो या घर हर जगह वो मस्ती के मूड में होते हैं. मस्ती के चक्कर में वो खुद को भी जोखिम में डाल देते हैं. अभी ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में कुछ लड़के दिख रहे हैं और उनमें से एक बहुत ज्यादा शरारती है. वो पतली से जगह में अपना सिर घुसा देता है और फिर बुरी तरह फंस जाता है. उसे समझ ही नहीं आता कि अब वो वहां से निकले कैसे. काफी देर बाद उसको बचाने के लिए कई स्कूली बच्चे आते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा रॉड के बीच दिख रहे गैप में घुसने की कोशिश करता है और अटक जाता है. उसका सिर पतली सी जगह में फंस जाता है और वो परेशान हो जाता है. निकलने की बार-बार कोशिश के बावजूद वो वहां से निकल नहीं पाता है. काफी कोशिशों के बाद उसे वहां से अन्य बच्चे निकाल पाते हैं.
बच्चा यहां शरारत के चक्कर में खुद को भारी मुसीबत में डाल लेता है. शुरू में तो वो खूब हंसता है, पर फंसने के बाद उसके चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगती हैं. वीडियो को sakhtlogg नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.