Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जब गोपी अंदाज में जांच को वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व डीजीपी और अलीगढ़ के कमिश्नर, जानें फिर क्या हुआ…

जब गोपी अंदाज में जांच को वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व डीजीपी और अलीगढ़ के कमिश्नर, जानें फिर क्या हुआ…

मथुरा । वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की मंगला आरती के समय हुए हादसे को लेकर खुफिया विभाग सक्रिय है तो वहीं हादसे से संबंधित सभी तथ्यों को जुटाने के लिए  आम लोगों की तरह पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी देखे।

विदित रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित की है। ये कमेटी पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में गठित की है, जिसमें अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल भी शामिल हैं।

बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद मंगलवार पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल वृंदावन पहुंचे। टीम के आने की सूचना पुलिस और मंदिर प्रबंधन को भी नहीं दी गई। जांच टीम पहुंची तो दोपहर के समय मंदिर बंद हो चुकी थी। बेहद गोपनीय अंदाज में बांके बिहारी मंदिर के सभी 5 गेट का निरीक्षण किया। आसपास की गलियों में भी पूर्व डीजीपी घूमे। सभी गेट पर श्रद्धालुओं के आने जाने की स्थिति को समझा। जांच टीम में दोनों अधिकारी बांके बिहारी मंदिर की सड़कों पर घूमते रहे थे। किसी को खबर तक नहीं हुई। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और कमिश्नर गौरव दयाल ने शांति से उन सभी जगहों को देखा, जहां से मंदिर में श्रद्धालु प्रवेश करते हैं।

गोपी जांच के लिए जानकारी/सुझाव 25-26 अगस्त को लिखित में दें

श्री बाँके बिहारीजी मन्दिर में 20 अगस्त को प्रातः आरती के समय हुई घटना की पूरी जाँच एवं यह घटना किन कारणों से हुई तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मन्दिर परिसर में क्या क्या सुधार व व्यवस्थाएँ आवश्यक हैं तथा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मन्दिर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके के सम्बंध में जाँच हेतु शासन द्वारा जाँच समिति गठित की गई है। उक्त घटना के सम्बंध में जाँच समिति जिसके अध्यक्ष सुलखान सिंह (पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश) एवं सदस्य गौरव दयाल (मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़) के समक्ष जानकारी अथवा सुझाव, जो भी व्यक्ति देना चाहते हैं वह 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक पर्यटक सुविधा केन्द्र, ( टीएफसी) वृन्दावन में उपस्थित होकर लिखित रूप में दे सकते हैं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...