Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ​​​​​​​जब अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर आया दूल्हा, देखने वालों की लग गई भीड़

​​​​​​​जब अमेरिकी डॉलर का हार पहनकर आया दूल्हा, देखने वालों की लग गई भीड़

यूं तो शादी-विवाह में दूल्हे को 2000 और 500 रुपए के नोटों की माला पहने हुए अक्सर देखा जाता है। अलीगढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो चर्चा में बनी है। शनिवार को एक दूल्हा अमेरिकी डॉलर की माला पहनकर बारात में पहुंचा। उसे देखने वालों की भीड़ लग गई।

दूल्हे के परिजनों ने बताया कि यह माला स्पेशल शादी के लिए केरल से लेकर आए हैं। माला को अमेरिकी डॉलर से तैयार किया गया है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए हैं। लड़के की शादी को देखते हुए उन्होंने कई दिन पहले इस माला को तैयार कराया था।

नीबरी से बारात लेकर आया था दूल्हा

सामूहिक विवाह में शनिवार को 16 लड़कियों का विवाह हुआ। इसमें एक दूल्हा अफसर नीबरी से बारात लेकर आया था। उसी ने अमेरिकी डॉलर की माला पहन रखी थी। इसके चलते हर किसी की निगाह उसके ऊपर ही थी।

दूल्हे के पिता अकबर ने बताया, ‘‘मेरे बेटे अफसर के निकाह के लिए मैंने केरल से हार मंगवाया है। अमेरिकी डॉलर से तैयार किए गए इस हार की कीमत 11 लाख रुपए है। बेटे की शादी को अनोखा बनाने के लिए मैंने ऐसा किया है। मैं काफी पहले से इसके लिए तैयारी कर रहा था।’’

हिंदू और मुस्लिम बेटियों की एक साथ हुई विदाई

अलीगढ़ में गंगा-जमुनी तहजीब और मजहबी एकता का संदेश देने के लिए हर साल सामूहिक विवाह कराया जाता है। राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता संघ यह कार्यक्रम करता है। इसमें हिंदू और मुस्लिम बेटियों की एक साथ विदाई होती है।

शनिवार को रोरावर थाना क्षेत्र के गांव तालिसपुर में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें हिंदू परिवारों की 2 और मुस्लिम परिवार की 3 बेटियां शामिल थीं। अल्वी समुदाय से शकील अल्वी ने बताया, “हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए हर साल यह कार्यक्रम कराया जाता है।”

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा और पूर्व मेयर शकुंतला भारती मौजूद रहीं।
 

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...