खरगोन जिले के बड़वाह के पास काटकूट नदी में अचानक आई बाढ़ में 13 लग्जरी कारें डूब गई। इनमें से 3 कारें बहकर काफी आगे चली गई। दरअसल इंदौर से आए कुछ परिवार नदी में पानी कम होने पर किनारे पर पिकनिक मना रहे थे। कोई टेबल कुर्सी पर खाना खा रहा था, तो कोई खाली नदी में कार घुमा रहा था। तभी अचानक नदी में जलस्तर बढ़ गया। अचानक आई बाढ़ ने इन्हें संभलने का मौका ही नहीं दिया। सब अपने सामान नदी में छोड़कर भाग गए। पानी के तेज बहाव में इनकी कारें और सामान तिनकों की तरह बह गए।
13 लग्जरी कारे नदी में बही#मध्यप्रदेश के #खरगोन में सुकड़ी नदी में अचानक आयी बाढ़, 13 कार बही,#इंदौर से पिकनिक मनाने गए थे कई लोग,नदी किनारे खड़ी की थी कारें, बारिश होने से अचानक आयी बाढ़ से बहे लग्जरी वाहन,कोई जनहानि नहीं ,तीन कार बही, कुछ कारो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला pic.twitter.com/GB7bE8Ajtf
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) August 7, 2022
घटना रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इन लोगों की मदद की। ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से नदी में फंसी कारों को निकाला। अच्छी बात ये रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

बलवाड़ा टीआई एसआर चौहान ने बताया कि सुबह से इंदौर के लोग, महिलाओं और बच्चों के साथ पार्टी करने यहां आए थे। इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया। लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला। 3 गाड़ी बह गई हैं। अब तक 4 गाड़ी निकाली जा चुकी हैं। 6 गाड़ियों को निकालने का प्रयास जारी है।