Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जंतर-मंतर पर महापंचायत : दिल्ली से सटे गाजियाबाद-नोएडा के बॉर्डरों पर भारी जाम, VIDEO

जंतर-मंतर पर महापंचायत : दिल्ली से सटे गाजियाबाद-नोएडा के बॉर्डरों पर भारी जाम, VIDEO

दिल्ली में जंतर-मंतर पर आज किसान महापंचायत है। दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है। किसानों की भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों पर रूट डायवर्जन किए हैं। वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के करीब सात बॉर्डर पर पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस चेकिंग होने की वजह से सभी बॉर्डरों पर भारी जाम लग गया है।

इधर, गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ किसानों को रोक लिया है। बुलंदशहर से आए ये किसान जंतर-मंतर पर जा रहे थे। जिसके बाद किसान मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के ऊपर ही धरने पर बैठ गए। काफी देर समझा-बुझाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन किसानों को गिरफ्तार करके बस में भरकर किसी अन्य स्थान पर ले गई है।

बेरोजगारी के खिलाफ चल रहा प्रोटेस्ट

जंतर-मंतर पर बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन जारी है। इस बीच इस प्रदर्शन को किसानों ने अपना समर्थन दिया है। आज यहां संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले महापंचायत बुलाई गई है। दावा है कि इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात तक इस आयोजन की अनुमति नहीं दी है।

कई प्रमुख नेता रात में दिल्ली पहुंचे

रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें कस्टडी में लिया और करीब एक घंटे तक मधु विहार थाने में रखने के बाद छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि किसान महापंचायत के प्रमुख किसान नेता रविवार रात तक दिल्ली पहुंच चुके थे। वे धर्मशाला, गुरुद्वारों में ठहरे हुए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लाइन

इधर, आज सुबह से गाजियाबाद और नोएडा से सटे दिल्ली के बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है। गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों को चेकिंग के बाद दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। यही स्थिति सीमापुरी बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी टोल की है। दिल्ली पुलिस ने सड़क पर बैरीकेडिंग की हुई है। इस बैरीकेडिंग से जो वाहन निकल रहे हैं, उनकी चेकिंग हो रही है। इस वजह से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...