Breaking News
Home / बड़ी खबर / छोटी पूंजी में शुरू होगा मुनाफे वाला ये बिजनेस, 1 साल में 1 करोड़ पहुंचेगा टर्नओवर

छोटी पूंजी में शुरू होगा मुनाफे वाला ये बिजनेस, 1 साल में 1 करोड़ पहुंचेगा टर्नओवर

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सबसे ज्यादा लोग साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. लाइफ स्टाइल (Lifestyle) बदलने से पेपर नैपकिन (Paper Napkin) की मांग बढ़ती ही जा रही है.ऑफिस, होटल-रेस्त्रां सभी जगहों पर टिश्यू पेपर (Tissue paper) ने अपनी जगह पहले ही बना ली थी. लेकिन, अब यह लोगों के निजी जीवन का भी हिस्सा बन गया है. ऐसे में आपके पास पेपर नैपकिन का बिज़नेस शुरू करना का मौका है. जानिए कैसे इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद कर सकती है.

लाखों रुपए की कमाई (How to earn money)
टिश्यू पेपर की डिमांड बढ़ने के कारण इस बिजनेस में काफी अच्छा स्कोप दिखाई देता है. आज इस कारोबार ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पेपर नैपकिन का बिजनेस (Paper Napkin ka business) एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू (Business Kaise shuru karein) करने में आप सरकार की भी मदद ले सकते हैं.

कितना होगा निवेश? (Total Investment to start business)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 3.50 लाख रुपए का निवेश (Business investment tips) करना होगा. अगर आप 3.50 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. इतने पैसे होने के बाद आप किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन के लिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको टर्म लोन के तौर पर लगभग 3 लाख 10 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 5.30 लाख रुपए तक मिल जाएगा.

1 करोड़ का सालाना टर्नओवर (Turnover in first year)
इस बिजनेस में आप एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का ही प्रोडक्शन कर सकते हैं. इससे ज्यादा करने के लिए आपको मंजूरी लेने की जरूरत पड़ेगी और उत्पादन के बाद इसको बाजार में 65 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बेचा जा सकता है. अगर आप एक साल में 1.50 लाख किलो पेपर का प्रोडक्शन करते हैं तो 65 रुपए के हिसाब से आपका टर्नओवर लगभग 97.50 लाख रुपए होगा. अगर आप अपने सारे खर्च इसमें से निकाल दें तो आप एक साल में लगभग 10 से 12 लाख रुपए तक बचा सकते हैं.

खर्च होगें इतने रुपए (Total expense to start business)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी पर लगभग 4.40 लाख रुपए खर्च करने होंगे जोकि सिर्फ एक बार का ही खर्च होगा. वहीं, अगर रॉ मैटीरियल की बात करें तो 7.13 लाख रुपए उसके लिए भी खर्च होंगे. बाकी अगर अन्य खर्चों की बात करें तो उसमें ट्रांसपोर्ट, कंज्यूमूबल, टेलिफोन, स्टेशनरी, मेंटिनेंस, बिजली आदि मिलाकर पहली बार में आपको लगभग 11 लाख रुपए का निवेश करना होगा.

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...