Breaking News

छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को आजीवन कारावास,  डेढ़ लाख रुपया जुर्माना

बाराबंकी । चार वर्ष पूर्व दरन्दगी की सारी हदे पार कर छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने एवं आँख फोड़ कर हत्या करने वाले आरोपी अजय गौतम पुत्र पुनवासी को अपर सत्र न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट नंबर 45 ने आजीवन कारावास एव डेढ़ लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। दुराचारी के विरुद्ध हुई न्यायिक कार्यवाही से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है।

बताते चलें कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर मजरे लक्षबर बजहा मे 31 मई 2021 को अभियुक्त अजय कुमार गौतम पुत्र पुनवासी ने गांव की ही एक छह वर्षीय बच्ची को रात्रि में उठा कर दुष्कर्म कर आँख फोड़ कर हत्या कर दी थी तथा शव को तालाब मे फेंक दिया था।

सिविल कोर्ट में दिहाड़ी पर काम करने वाला पीड़ित पिता जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर स्थित अपनी फुफेरी ससुराल में शादी के कार्ड बांटने गया था। 31 मई की रात्रि को पीड़ित की पत्नी अपनी छह वर्षीय पुत्री, 10 वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्र के साथ घर के अंदर सो रही थी। मध्यरात्रि लघुशंका के लिए जगी पत्नी को बिस्तर पर बेटी को न पाकर जब खोजबीन शुरू की तो कोई पता नहीं चला रात्रि में ही पासपड़ोस के लोगों से बताने पर लोगों ने जब तलाश कि तो सुबह करीब 3 बजे गांव से लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित चांदा तालाब में बालिका का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।

तालाब से शव निकालने के बाद देखा गया कि अबोध बालिका की बाई आंख फूटी हुई है जिससे आंख और नाक से काफी रक्तस्राव हुआ है तथा गले में कसाव के निशान बने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद थाना सफदरगंज में बालसंगत दुराचार एवं हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और घटना के तीसरे दिन अभियुक्त अजय गौतम पुत्र पुनवासी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया था।

पूर्व से अपराधी रहा है आरोपी दो बार हो चुकी थी गुंडा एक्ट की कार्यवाही

4 वर्ष पूर्व 6 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्त्या करने वाले अभियुक्त अजय गौतम पुत्र पूर्णमासी पर सफदरगंज पुलिस 29 अगस्त 2018 एवं 29 अगस्त 2020 में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है नशे का आदी होने के कारण कई बार महिलाओं से दुर्व्यवहार करने पर भी कार्यवाही की गयी थी। अभियुक्त ने तीन शादियां भी की थी।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …