Breaking News

छठ पूजा : रेणुका नदी में स्नान कर रही महिला की डूबने से मौत

सोनभद्र,  । चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के टोला बगबैसा में छठ महापर्व में खरना करने से पूर्व स्नान करने गई तीस वर्षीय महिला अचानक फिसल कर ओबरा डैम के अंदर चली गई। लाेगाें ने महिला काे बाहर निकाला इलाज के दौरान चोपन सामुदायिक अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सायंकाल पांच बजे बगबैसा निवासी 30 वर्षीय मालती देवी पत्नी जितेंद्र यादव छठ मैया पूजा हेतु खरना करने से पहले नहाने के लिये दर्जनों महिलाओं के साथ चोपन थाना अन्तर्गत ओबरा डैम के तट पर गई थी। नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह डैम में चली गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लेकर गए जहां डाक्टराें ने मृत घोषित कर दिया। चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा मेमो के आधार पर मिली है मृतका मालती देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

शर्मनाक : थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो होटल संचालक व एक बाल अपचारी गिरफ्तार

गाजियाबाद । मोदीनगर में एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो …