वाराणसी, । वाराणसी प्रयागराज रेलमार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर जंसा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने क्षत-विक्षप्त हाल में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक युवक और युवती काफी देर से चौखंडी रेलवे स्टेशन पर चहलकदमी कर रहे थे। अपरान्ह में स्टेशन के आउटर की तरफ पहुंचे प्रेमी युगल ने जैसे ही भदोही की तरफ से आ रही महाकाल एक्सप्रेस को देखा दौड़ कर एक साथ इंजन के सामने कूद गये। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के शोर मचाने पर ट्रेन के जाने के बाद वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस की छानबीन में मौके पर सिंदूर की पुड़िया और आधार कार्ड मिला।
आधार कार्ड से मृत युवक की पहचान शालीवाहन पुर पोस्ट रसूलपुर थाना बड़ागांव निवासी अभिषेक कुमार गौतम पुत्र छोटेलाल गौतम के रूप में हुई। अनुमान लगाया गया कि प्रेमी युगल ने कहीं मंदिर में शादी करने के बाद परिजनों और समाज के दबाब से बचने के लिए मौत की राह चुन ली। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी शाम तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी।