Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / चार दिन से प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका का पंचायत में कराया गया निकाह

चार दिन से प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका का पंचायत में कराया गया निकाह

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी में चार दिन से प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका का संभ्रांत लोगों ने पंचायत में मंगलवार रात्रि में प्रेमी के साथ निकाह करा दिया। मंगेतर के साथ निकाह कर चुका आरोपित प्रेमी चार दिन से युवती को चकमा दे रहा था।

बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी हुई थी। वह प्रेमी के घर पर धरने पर बैठी थी। उसका गांव के युवक से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के युवक के घर आने पर हंगामे की स्थिति बनी थी। आरोप है कि युवक युवती को शादी का झांसा देता था। बीते कुछ दिन पहले युवक का थाना क्षेत्र के एक दूसरे गांव की युवती से रिश्ता तय हो गया। जिसमें 3 से 4 महीने बाद शादी होना तय हुआ था। जब युवक की प्रेमिका को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो वह युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी थी। युवक उसको अपनी बातों में बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देता था।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...