मुरादाबाद जिले में पाइप फैक्टरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से फैक्ट्री के अंदर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दूर-दूर तक जहरीला धुंआ फैल गया। आग लगने के बाद कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
150 घरों को कराया खाली
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा रहा है। आग की वजह से फैक्टरी में काम कर रहे श्रमिकों और अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार DM और SSP ने 150 घरों को खाली कराया है।