Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / चढ़ा इश्क का बुखार : चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचा पति कहा, साहब…

चढ़ा इश्क का बुखार : चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचा पति कहा, साहब…

रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मंगलवार को महिला का पति बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचा। उसने पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी फैक्ट्री मजदूर अपने चार बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचा। यहां उसने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गांव निवासी एक युवक का उसके घर आना-जाना था। इसी बीच उस युवक का उसकी पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से छिप-छिपकर मिलना शुरू कर दिया।

बहला फुसलाकर महिला को भगा ले गया युवक

जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने युवक के घर आने पर पाबंदी लगा दी। बीते दिवस मैं काम पर गया था। इसी समय युवक उसके घर में घुस आया और उसकी पत्नी को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया। जब वह शाम को वापस लौटा तो घर में चार बच्चे अकेले बैठे थे।

पड़ोसियों ने उसे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पति की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल संजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...