Breaking News

चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के सात सदस्य झुलसे

-बारिश के दौरान कच्चे खपरैल के मकान में था परिवार, चकिया विधायक अस्पताल पहुंचे

चंदौली (हि.स.)। जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर हिनौता दक्षिणी गांव में गुरुवार अपरान्ह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। तब तक चकिया भाजपा विधायक कैलाश आचार्य, एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। विधायक और अफसरों ने पीड़ितों से बातचीत कर ढांढस बढ़ाया और उनके बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को दिशा निर्देश भी दिया।

अपराह्न में प्री मानसून की बारिश और कड़कड़ाती आकाशीय को देख मुबारकपुर हिनौती दक्षिणी गांव निवासी होरीलाल (65) घर के बच्चों को लेकर अपने खपरैल के कच्चे मकान में बैठे थे। बच्चे अपने को घर में सुरक्षित मान बारिश और कड़कड़ाती बिजली को देख रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली होरीलाल के कच्चे मकान पर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर होरीलाल, विमला (62), पूजा 19 वर्ष, ज्योति 18 वर्ष, रूबी, जानू (12), रतन (09), चंद्रमा (11) झुलस गए। उनकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद आनन फानन में सभी झुलसे लोगों को निजी साधन से चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। तक तब पुलिस अफसर भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के सीएमएस के अनुसार सभी का इलाज चल रहा है। अगले 24 घंटे में सभी सामान्य हो जायेंगे।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …