Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रद्द, 30 अगस्त तक मंडल में रेल संचालन प्रभावित

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रद्द, 30 अगस्त तक मंडल में रेल संचालन प्रभावित

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में नार्थ फ्रंटियर रेलवे में रंगिया मंडल में रेल दोहरीकरण के लिए आठ दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। मुरादाबाद की चार ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे ने ट्रेनें अलग अलग दिनों में रद रखने का फैसला लिया है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 28 अगस्त और डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो सितंबर को रद्द रहेगी। अमृतसर से न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को 25 और न्यू तिनसुकिया से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 30 अगस्त को रद रहेगी। इसके अलावा नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी ब्लाक सेक्शन में काम के चलते रूट बदलकर चलाई जाएगी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...