Breaking News

घर से टहलने निकले रिटायर्ड रेलवे कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत, शव के ऊपर बैठे शराबी युवक का वीडियो आया सामने

महोबा,   (हि. स.)। जिला मुख्यालय अन्तर्गत साईं काॅलेज के निकट रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी 83 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार ने शराबी युवक पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पानी में डूबे मृतक के शव के ऊपर बैठे आरोपी शराबी युवक का वीडियो भी सामने आया है। शराबी द्वारा वृद्ध की हत्या किए जाने का संदेह परिवार ने प्रकट किया है। घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। जहां घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रहे हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत साईं कॉलेज के पास की है। जहां रेलवे विभाग से रिटायर्ड कर्मी 83 वर्षीय घनश्याम अहिरवार अपने परिवार के साथ निवास करते थे ,जो कि रोजाना शाम के समय टहलने जाया करते थे ।

मृतक के पुत्र डालचंद अहिरवार ने बताया कि उसके पिता रोजाना की तरह विगत शाम के समय टहलने के लिए पसवारा रोड की तरफ गए हुए थे,लेकिन रात होने के बावजूद भी वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों द्वारा उनकी तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान वृद्ध का नाती अभिषेक वर्मा दादा को खोजता हुआ जब नहर के पास पहुंचा। जहां उसने देखा कि उसके बुजुर्ग दादा पुलिया के नीचे पानी में डूबे हुए हैं। एक शराबी युवक उनके ऊपर बैठा हुआ है। मृतक के पुत्र और परिवार का आरोप है कि शराबी युवक ने उनके पिता की शराब के नशे में पानी में डुबोकर हत्या कर दी। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें आरोपी शव के ऊपर बैठा हुआ है।

वृद्ध की मृत्यु की सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता, एएसपी सत्यम सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि पुलिया के नीचे मृत अवस्था में बुजुर्ग का शव मिला है। शव के साथ एक शराबी युवक भी मिला है। वहीं पुलिस का अनुमान है कि पुलिया के नीचे गिरने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। फिर भी हर पहलू से जांच कर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात अपर पुलिस अधीक्षक ने कही है।

Check Also

Marina Bay Sands On Line Casino”

3 Casinos In Singapore Entry Fee, Rules 2024 Content Travel In Your Tap Marina Bay …