Breaking News
Home / अपराध / घरेलू विवाद चलते पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपित ने मृतक महिला के शरीर के अधिकतर हिस्से में

घरेलू विवाद चलते पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपित ने मृतक महिला के शरीर के अधिकतर हिस्से में

जयपुर,  (हि.स.)। शास्त्री नगर थाना इलाके में सोमवार देर घरेलू विवाद चलते पति ने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित पति ने मृतक महिला शरीर के अधिकतर हिस्से में पेचकस से घुसेडे हुए हैं। इसके बाद आरोपित खुद ही खून से लथपथ और अचेत हालात में लेकर पत्नी को एसएसएम अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद आरोपी मृतका को वही छोडकर फरार हो गय। मंगलवार सुबह अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पति की तलाश शुरू की है।

शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलिप सिंह ने बताया कि सीकर हाउस के पास हरिजन बस्ती के पास रहने वाले कान्हाराम ने अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी। पुलिस की प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया कि दोनों के बीच में घरेलू विवाद चल रहा था। सोमवार देर शाम दोनों में झगड़ा हुआ और देर रात विवाद ज्यादा बढ़ गया। उसके बाद कान्हाराम ने पत्नी ममता पर पेचकस से हमला कर कर हत्या कर दी। पुलिस को एक सूचना यह भी मिली कि आरोपित पति कान्हाराम को इस झगड़े में चोट लगी और कान्हाराम को भी एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। आरोपित कान्हाराम के घर से एसएसएल की टीमों ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने खून से सना हुआ पेचकस जब्त किया गया है। वहीं पुलिस को वारदात स्थल घर में खून के छीटें भी मिले हैं। फिलहाल आरोपित कान्हाराम फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा परिवार से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...