Breaking News
Home / अपराध / गोला खीरी : लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में, नही थम रही चोरियां

गोला खीरी : लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में, नही थम रही चोरियां

 
गांव में फिर से हुई चोरी, एसओ ने कहा जानकारी नहीं
 
पुलिस चोरियो जैसी घटना पर नकेल कसने में नाकामयाब।
गोला खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में एक बार फिर दिखा चोरों कि आतंक बीती गुरुवार रात चोरों ने एक घर से लगभग 90 हजार रुपए के कीमती गहने व 13 हजार रूपए की नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए चोर। पीड़ित ने लिखित तहरीर हैदराबाद पुलिस को दी इन दिनों क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार आस पड़ोस के गांवो में चोरी होने की सिलसिला जारी है क्षेत्र के लोग चोरों के डर से इन दिनों दहशत में जी रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगापुर निवासी गुलशेर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हासिम के यहां घर घुसकर चोरों ने 90 हजार रूपए कीमती गहने व 13हजार रूपए की नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए चोर।
पीड़ित गुलशेर मोहम्मद ने बताया कि मेरा परिवार रोजाना की तरह करीब रात 10 बजे खाना खाकर पूरा परिवार सोने के लिए कुछ लोग ऊपर और कुछ लोग बाहर मच्छर दानी लगाकर सोने लगे इस बीच चोर घर के सामने से दीवार से घूसकर घर के अन्दर प्रवेश कर गये । कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अन्दर रखें बक्से का ताला तोड़कर छाला एक जोड़ी सोने के चांदी की पयाल सोने की अंगूठी गहनों की कीमत करीब 90 हजार रुपए व 13हजार रुपए की नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए चोर सुबह करीब 3बजे पीड़ित के पिता ने देखा की कमरे की लाइट बंद देखकर लाइट जलाने के लिए कमरे में घूंसे तो देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है बक्से में रक्खे कीमती गहने हजारों रुपए की नगदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए चोर यह सब देख पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद पूरे गांव में चोरी की घटना एक चर्चा का बिषय बन गई जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की लिखित तहरीर हैदराबाद पुलिस को दी।
 वही ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी इसी गांव में तीन चोरियां हो चुकी है जिन चोरियों को अभी भुला भी नहीं पाते थे की एक और चोरी हो गई क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार चोरियां हो रही है पुलिस पीड़ितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं करती और ना ही किसी चोरी का खुलासा करती है। लगातार चोरियां होने से ग्रामीण भयभीत हैं और पुलिस हाथों पर हाथ धरे बैठी रहती है पुलिस कुछ नहीं कर पा रही हैऔर कुछ गांवों के लोग पुलिस पर भरोसा ना करते हुए ख़ुद ही अपने घरों की सुरक्षा करने की जिम्मा उठा लिया है।
इससे पूर्व लगभग 1 माह के अंदर दर्जनों घरों में कई लाखों की चोरियां हो चुकी जिसमें थाना हैदराबाद पुलिस खुलासा करने में नाकामयाब रही। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के कई लोगों को धर पकड़ कर उठाया और पैसे का लेनदेन कर छोड़ दिया गया।
उपरोक्त मामले में जब थाना अध्यक्ष प्रभातेश श्रीवास्तव से जानकारी लेनी चाही तो कहा मुझे इस चोरी के बारे में जानकारी नहीं।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...