Breaking News
Home / UP Election 2022 / गोरखपुर : 22,500 कर्मचारी संपन्न कराएंगे विधानसभा चुनाव 2022

गोरखपुर : 22,500 कर्मचारी संपन्न कराएंगे विधानसभा चुनाव 2022

गोरखपुर।विधानसभा चुनाव 2022 को आयोजित कराने के लिए जिले में करीब 22500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 जनवरी से राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के सभागार में होगा।एक सप्ताह में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे। पहली बार प्रशिक्षण जुबिली इंटर कॉलेज में हो रहा है, इससे पहले इसका आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं बाद में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होता रहा है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बुधवार को यह निर्देश एनेक्सी भवन सभागार में सभी रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए। कहा कि सभी आरओ अपनी टीम लगाकर अपने विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों का एक बार फिर निरीक्षण करा लें।

निरीक्षण के दौरान शौचालय, विद्युत तथा अन्य आवश्यक संसाधनों में यदि कोई कमी मिले तो तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि 80 साल से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं को आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए आवश्यक फार्म को भी समय से उपलब्ध करा दिया जाए।कहा कि मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आरओ रूट चार्ट का गहन अध्ययन करें।

यदि उसमें कहीं कोई कमी परिलक्षित होती है तो उसे तत्काल ठीक करा लें। नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था की जाए, किसी भी दशा मे ट्रक का प्रयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि समिति की अनुमति के बिना किसी प्रकार का कोई वीडियो जारी नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विधानसभावार 10 सबसे कम वोटिंग वाले बूथों को चिह्नित करते हुए वहां मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाए। टीकाकरण के लिए आ रहे युवाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों की मदद से घर-घर दस्तक देकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...