Breaking News

गोरखपुर : सहजनवां में बनेगी पांच नई सड़क, मिलेगी सहूलियत

सहजनवां। तहसील के गांवों में रहने वाली जनता को नई पक्की सड़क की सौगात मिलने जा रही है। कृषि उत्पादन मंडी समिति की की तरफ से पांच नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है, जिसपर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्य क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला की पहल पर किए जा जायेंगे।

सहजनवां तहसील के कस्बों और गांवों में रहने वाली जनता की सुविधा के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है। साथ ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी दी जा रही है। इन सब के बाद भी लोगों का दिक्कतों को देखते हुए नई सड़कों के निर्माण पर कार्य किए जा रहे है। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने सहजनवां और पाली ब्लाक के गांवों को जोड़ने वाली पांच सड़कों के निर्माण के लिए मंडी समिति को पत्र लिखे, जिसके बाद प्रस्ताव तैयार किए गए। इसके तहत सहजनवां ब्लाक के कुआवल पुल से कटाई टीकर मार्ग पर राजस्व ग्राम सिसवा में मिथिलेश प्रजापति के घर से बसखुरा समय माता स्थान तक करीब सवा किमी नई सड़क बनेगी। पाली ब्लाक के ग्राम रंदौली उर्फ मठिया में पिच से शिव मंदिर होते बनकटिया पिच तक करीब 1.10 किमी लंबी सड़क बनेगी। पाली ब्लाक के भिटहा शाहपुर पिच से नहर पटरी होते हुए मुख्य नहर पिच तक करीब 1.30 किमी लंबा, पाली ब्लाक के बेलहर पिच मार्ग से टिकरिया भगौरा पिच तक करीब डेढ़ किमी लंबा तथा पाली ब्लाक के लोनिया रानूखोर तक पिच करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। कृषि उत्पादन मंडी समिति सहजनवां के सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि सहजनवां में पांच नई सड़कों का निर्माण मंडी समिति के तरफ किया जाएगा और इस पर करीब तीन करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …