Breaking News
Home / अपराध / गोरखपुर : मामूली विवाद भतीजे ने अपने ही चाचा को पीट-पीटकर मार डाला

गोरखपुर : मामूली विवाद भतीजे ने अपने ही चाचा को पीट-पीटकर मार डाला

गोरखपुर । मामूली विवाद भतीजे ने अपने ही चाचा को पीट- पीटकर मार डाला। घटना तिवारीपुर इलाके के सूर्यविहार की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मृतक नगर निगम का सफाई कर्मी था। नगर निगम का सफाई कर्मी था कल्लू ।तिवारीपुर इलाके के अंबेडकर नगर डोमखाना निवासी 46 वर्षीय कल्लू नगर निगम में सफाई कर्मी था। रविवार की रात कल्लू का अपने भतीजे बंटी पुत्र कुंदन से खाने- पीने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि बंटी ने अपने दोस्त जय किशन और छोटू के साथ मिलकर सूर्य विहार चौराहे पर मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। दामाद पहुंचा तो घर में पड़ी थी ससुर की लाश
चोट लगने के बाद भी अस्पताल न जाकर कल्लू अपने घर चला गया और सोमवार की सुबह घर उसकी मौत हो गई। सुबह जब कल्लू का दामाद गोलू घर पहुंचा और ससुर को मृत देख वह हैरान रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि चाचा- भतीजे के बीच हुए विवाद में चाचा की मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों को थाने बुलाया गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...