Breaking News

गोरखपुर: माफिया अजीत शाही के कब्जे वाले मैरेज हाउस पर चला बुल्डोजर

गोरखपुर (हि.स.)। गोरखपुर जिले के टॉप-10 सूची में शामिल माफिया अजीत शाही के कब्जे वाले मैरेज हॉउस पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया है। मैरेज हाउस में बनाए गए कमरे, रसोई, शौचालय और स्नानघर को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया है।

यह मैरेज हॉउस गोरखपुर फल मंडी रोड पर स्थित बेतियाहाता में स्थित है। माफिया अजीत शाही के कब्जे वाले इस मैरेज हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर चला तो न सिर्फ उसके कमरे, रसोई, शौचालय और स्नानघर टूटे, बल्कि उसकी चहारदीवारी को भी तोड़कर पूरी जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

उल्लेखनीय है कि अजित शाही गोरखपुर जिले के टॉप-10 सूची में शामिल माफिया है। अजीत शाही पर रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में जाकर धमकाने और रंगदारी मांगने के बाद केस दर्ज किया गया था। पुलिस का दबाव बढ़ने पर माफिया ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

अब पुलिस की नजर उसके अतिक्रमण वाले मकान के हिस्से पर पड़ी है। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक(शहर) कृष्ण कुमार विश्नोई और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …